मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उनका हाल चाल जाना था. राहुल के इस कदम से उनके विरोधी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए हैं. गोवा विधानसभा के उपसभापति और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने भी इस मामले में राहुल की तारिफ की है. लोबो ने कहा कि राहुल जैसे नेता की गोवा और देश को आवश्वकता है. Michael Lobo, Goa Dy Speaker & BJP MLA: Rahul Gandhi came on a special visit to greet our ailing CM Manohar Parrikar. His simplicity, humility has to be admired by all Indians and Goans. He is a very simple person & leaders like him are required in Goa & India. (29.1) pic.twitter.com/7K04LU3i4v — ANI (@ANI) January 29, 2019 माइकल लोबो ने कहा, 'अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए. उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए.' बीजेपी विधायक लोबो ने कहा, 'वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है.' मंगलवार को राहुल गांधी ने की थी मनोहर पर्रिकर से मुलाकात लोबो का यह बयान तब आया है जब राफेल सौदे को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर लगातार हमलावर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की थी. मनोहर पर्रिकर से राहुल गांधी की मुलाकात पर गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि राहुल जी एक निजी यात्रा पर गोवा आए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी तबीयत के बारे में जाना. यह भी पढ़ें- राफेल विवाद के बीच राहुल गांधी ने की मनोहर पर्रिकर से मुलाकात, जाना हाल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले से जुड़े एक टेप को लेकर मनोहर पर्रिकर का नाम लेते हुए जमकर हंगाम किया था. हालांकि पर्रिकर ने कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया था. जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया. ऑडियो में कथित रूप से राणे को कहते हुए सुना जा सकता था कि राफेल की जानकारी पर्रिकर के बेडरूम में बंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
The Assam government has issued a travel advisory asking people to avoid travelling to Mizoram. It has also asked those from the state worki...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
-
Jaipur: Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday accused Prime Minister Narendra Modi of destroying India's image as a country of peace ...
No comments:
Post a Comment