शिवसेना की पार्टी मीटिंग आज मुंबई में हो रही थी. उम्मीद की जा रही थी कि मीटिंग के बाद इस बात पर फैसला होगा कि शिवसेना इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ रहेगी या नहीं. लेकिन अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन बैठक खत्म होने के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने यह जरूर कहा कि हम महाराष्ट्र में Big Brother हैं और Big Brother रहेंगे. Shiv Sena leader Sanjay Raut after party meeting in Mumbai: We are the big brother in Maharashtra, we were the big brother and will stay the big brother. pic.twitter.com/xnjddcv3rz — ANI (@ANI) January 28, 2019 राउत ने बताया, 'बैठक में राफेल, महाराष्ट्र में सूखा जैसे मामलों पर बातचीत हुई.' उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे ने कहा, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है तो उन्हें 8 लाख रुपए की सालाना आमदनी पर टैक्स छूट भी देना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, अगर आपको ये लोग गरीब लगते हैं तो इन्हें टैक्स छूट भी देना चाहिए. शिवसेना और बीजपी का नाता ऐसा है जो ना टूटे टूटता है और ना ही एकदूसरे के साथ प्यार से रहते हैं. अब देखना है कि पार्टी आगे बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर क्या फैसला लेती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment