साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए मारिन चिलिच को काफी पसीना बहाना पड़ा. उनके सामने 22वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बातिस्ता की चुनौती थी. लेकिन कड़ी टक्कर के बाद वह चूक गए. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच कई मजबूत शॉट लगे और ऐसे ही एक शॉट में चिलिच अपना कैच बैठे, लेकिन वह आउट उस कैच के काफी समय बाद हुए. क्योंकि यह क्रिकेट नहीं था. चिलिच तो उस समय आउट हुए जब रॉबर्टो ने उन्हें 7-6, 3-6, 2- 6, 6 -4, 4 - 6 से मात दे दी. भले ही उनके बीच टेनिस का मैच खेला गया हो, लेकिन चिलिच का कैच लपकने वाले ने मंझे हुए फील्डर की तरह एक हाथ से कैच लपक लपका. दरअसल रिटर्न करते हुए चिलिस ज्यादा मजबूती से शॉट लगा बैठे, जिससे गेंद दर्शक दीर्घा में चली. जहां बैठे उनके प्रशंसक ने एक हाथ के कैच पकड़ लिया. उनके इस रिटर्न का वीडियो ऑस्ट्रेलियन ओपन ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. From up in the stands, what a steal #AusOpen pic.twitter.com/qPfj2Gp9nV — #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2019 6वीं वरीयता प्राप्त चिलिच को पहले ही सेट में कड़ी चुनौती मिल गई थी और उन्हें भी अंदाजा हो गया था कि मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है. अगले दो सेट रॉबर्टो ने अपने नाम करते चिलिच पर दबाव बना और इसी दबाव के कारण वह गलती पर गलती करते हुए. हालांकि चौथा सेट 6वीं वरीय खिलाड़ी ने जिस तरह से अपने नाम करते मुकाबला पांचवें सेट तक पहुंचा दिया, उसी तरह से निर्णायक सेट भी गंवा दिया और इस हार के साथ ही चिलिच का सफर भी यहीं पर थम गया. चिलिच पर मिली इस जीत के साथ रॉबर्टो ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Sunday, 20 January 2019

Australian open 2019: एक हाथ से लपका गया चिलिच का कैच, टूर्नामेंट से हुए 'आउट'
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए मारिन चिलिच को काफी पसीना बहाना पड़ा. उनके सामने 22वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बातिस्ता की चुनौती थी. लेकिन कड़ी टक्कर के बाद वह चूक गए. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच कई मजबूत शॉट लगे और ऐसे ही एक शॉट में चिलिच अपना कैच बैठे, लेकिन वह आउट उस कैच के काफी समय बाद हुए. क्योंकि यह क्रिकेट नहीं था. चिलिच तो उस समय आउट हुए जब रॉबर्टो ने उन्हें 7-6, 3-6, 2- 6, 6 -4, 4 - 6 से मात दे दी. भले ही उनके बीच टेनिस का मैच खेला गया हो, लेकिन चिलिच का कैच लपकने वाले ने मंझे हुए फील्डर की तरह एक हाथ से कैच लपक लपका. दरअसल रिटर्न करते हुए चिलिस ज्यादा मजबूती से शॉट लगा बैठे, जिससे गेंद दर्शक दीर्घा में चली. जहां बैठे उनके प्रशंसक ने एक हाथ के कैच पकड़ लिया. उनके इस रिटर्न का वीडियो ऑस्ट्रेलियन ओपन ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. From up in the stands, what a steal #AusOpen pic.twitter.com/qPfj2Gp9nV — #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2019 6वीं वरीयता प्राप्त चिलिच को पहले ही सेट में कड़ी चुनौती मिल गई थी और उन्हें भी अंदाजा हो गया था कि मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है. अगले दो सेट रॉबर्टो ने अपने नाम करते चिलिच पर दबाव बना और इसी दबाव के कारण वह गलती पर गलती करते हुए. हालांकि चौथा सेट 6वीं वरीय खिलाड़ी ने जिस तरह से अपने नाम करते मुकाबला पांचवें सेट तक पहुंचा दिया, उसी तरह से निर्णायक सेट भी गंवा दिया और इस हार के साथ ही चिलिच का सफर भी यहीं पर थम गया. चिलिच पर मिली इस जीत के साथ रॉबर्टो ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
अंकिता रैना ने सिंगापुर में जीता 2019 सत्र का पहला सिंगल्स खिताब
Older Article
Srilanka vs Australia : श्रीलंका को करारा झटका, नुवान प्रदीप दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हुए
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment