Australian open 2019: बिजली खर्च करने पर जोकोविच ने किया विरोध, समर्थन में उतरे दर्शक - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 19 January 2019

Australian open 2019: बिजली खर्च करने पर जोकोविच ने किया विरोध, समर्थन में उतरे दर्शक


दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. जोकोविच ने कनाडाई खिलाड़ी को 6-3, 6-4, 4-6, 6-0 से मात दी. जोकोविच कोर्ट पर मौजूद हो और पूरा स्टेडियम तालियों से न गूंजे, शायद ऐसा संभव नहीं है, लेकिन इस बार तालियां उनकी जीत के लिए बल्कि बिना मतलब खर्च हो रही बिजली का विरोध करने के लिए बजी. दरअसल जब जोकोविच ने डेनिस पर दो सेट की बढ़त बना ली थी. इसके बाद कोर्ट की लाइट्स ऑन हो गई. जिससे 14 बार के ग्रैंडस्लेम खिलाड़ी जोकोविच नाराज हो गए. उनका कहना था कि प्राकृतिक रोशनी भरपूर है. इसके बाद जोकोविच कुर्सी अंपायर से इसके बारे में पूछा. हालांकि इसके बाद जोकोविच वापस लौटे आए और जीत दर्ज की. लेकिन मैच के बाद जिम कूरियर ने जब उनसे लाइट्स के बारे में पूछा तो जोकोविच ने कहा क्या आप हकीकत में जानना चाहते हैं. इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि शाम 5 बजे करीब यहां लाइट्स ऑन करने का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद फैंस ने  ताली बजाकर जोकोविच की सराहना. इस पर जोकोविच ने दर्शकों से पूछा कि आप लोगों ने गेंदों को अच्छी तरह से देखा. जिस पर प्रशंसकों ने एक स्वर में जवाब दिया हां. इसके जोकोविच ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने भी उन्हें अच्छी तरह से देखा .

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages