राष्ट्रीय पार्टियों को जितना चंदा मिला उसका 90% BJP के खाते में: ADR रिपोर्ट - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 17 January 2019

राष्ट्रीय पार्टियों को जितना चंदा मिला उसका 90% BJP के खाते में: ADR रिपोर्ट

बीजेपी को वित्तीय वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा चंदा मिलने की बात सामने आई है. न्यूज18 ने द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीजेपी को 20 हजार रुपए से ज्यादा का लगभग 93 फीसदी चंदा मिला है. 2017-18 में सात राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 469.89 करोड़ रुपए मिले हैं जिसमें अकेले बीजेपी को 437.04 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं कांग्रेस को इस दौरान 26.658 करोड़ रुपए, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 2.087 करोड़ रुपए, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्कसिस्ट को 2.756 करोड़ रुपए, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को 1.146 करोड़ रुपए, तृणमूल कांग्रेस को 0.20 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं बसपा को 20 हजार रुपए से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला है. बीजेपी को जो चंदा मिला है वह बाकी पार्टियों को मिले चंदे का 12 गुना है. सभी पार्टियों को कुल 4201 बार चंदा मिला है जिसमें से 2977 बार चंदा बीजेपी को मिला है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई और एआईटीसी को क्रमश: 777, 42, 196, 176 और 33 बार चंदा मिला है. वहीं अगर इस बार के चंदे की तुलना 2016-17 से करें तो सभी सियासी पार्टियों को कम चंदा मिला है. 2016-17 में पार्टियों को 589.38 करोड़ रुपए का चंदा मिला था. यानी 2017-18 में बीजेपी को 18 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी, एनसीपी को 67 फीसदी, सीपीएम को 47 फीसदी, सीपीआई को 20 फीसदी और एआईटीसी को 90 फीसदी कम चंदा मिला है. पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली से मिला है. दिल्ली ने 208.56 करोड़ रुपए(44 फीसदी) चंदा दिया है. महाराष्ट्र ने 71.93 करोड़ रुपए, गुजरात ने 44.02 करोड़ रुपए, कर्नाटक ने 43.67 करोड़ रुपए और हरियाणा ने 10.59 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. ये भी पढ़ें: कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में डांस बार दोबारा खोलने की दी इजाजत ये भी पढ़ें: Budget 2019: GST वसूली में लक्ष्य से पिछड़ी सरकार, वित्तीय घाटे की कैसे होगी भरपाई?

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages