संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 31 जनवरी को पार्लियामेंट में 'ऑल पार्टी मीटिंग' बुलाई है. वहीं संसद का अंतरिम बजट सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को ऑल पार्टी मीट (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है. यह अंतरिम बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार चुने जाने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. Parliamentary Affairs Minister, Narendra Singh Tomar has called an 'All party meeting' on January 31 in Parliament. (file pic) #Budgetsession pic.twitter.com/WVhVLtC3K9 — ANI (@ANI) January 28, 2019 इस बार अंतरिम बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी में पीयूष गोयल पेश करेंगे. जेटली स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिन पहले अमेरिका गए थे. अंतरिम बजट क्या है? अंतरिम बजट दरअसल चुनावी वर्ष में कुछ समय तक देश को चलाने के लिए खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता है. नई सरकार गठन होने तक की अवधि के लिए इसे संसद में पेश किया जाता है. अंतरिम बजट में कोई भी ऐसा फैसला नहीं किया जाता है जिसमें ऐसे नीतिगत फैसले हों जिसके लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़े या फिर कानून में संशोधन की जरूरत हो. हांलाकि इस बीच खबरें हैं कि मोदी सरकार इस बार भी पूर्ण बजट पेश करने वाली है. ऐसे में मोदी सरकार की कोशिश रहेगी कि इस बार के बजट में वो ऐसी घोषणाएं करें जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें फायदा हो और घोषणाएं 'वोट' की शक्ल ले ले.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
No comments:
Post a Comment