24 वर्षीय एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के दोस्त और उसके साथियों ने पेय पदार्थ में कुछ मिलाकर पास में खड़ी एक कार में घटना को अंजाम दिया. न्यूज़18 के मुताबिक, घटना सोमवार को हुई जब पास से निकल रहे लोगों ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के क्रॉस रिवर मॉल के पास एक महिला को रोते हुए देखा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. डीसीपी मेघा यादव ने बताया 'पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पीड़िता के दोस्त के हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान 30 वर्षीय अमित के रूप में हुई है. हम अमित के दोस्त की भूमिका की इसमें तलाश कर रहे हैं.' आगे डीसीपी ने कहा 'जांच के दौरान, पता चला कि अमित जो एक बिजनेसमैन है, मूलत: यूपी के बागपत का रहने वाला है और पीड़िता का दोस्त था. आरोपी ने पीड़िता को सस्ती दरों पर लोन दिलवाने का वादा किया था.' यादव ने आगे बताया 'पीड़िता दिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली है. अमित ने सोमवार को मुलाकात के लिए उसे क्रॉस रिवर मॉल बुलाया था. पीड़िता के बयान के मुताबिक, मीटिंग के दौरान अमित और उसके दो दोस्तों ने उसे जूस में कुछ नशीली दवाई मिलाकर पिलाई. इसके बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया.' पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके दोनों दोस्तों की भी पहचान हो गई है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
डुमरिया के लांगों में दस नक्सलियों को मार गिराने के बाद चर्चा मे आयी नासुस ने झारखंड के सीएम की सराहना की है। from Jagran Hindi News - jha...
-
New Delhi: The Delhi High Court Friday held as "void" the election of former law minister Jitender Singh Tomar to the legislative...
-
Reopening wounds, referencing popular culture to deliver insults and sexist jibes, it was all par for the electoral course in a season that ...
No comments:
Post a Comment