मुंबई मैराथन में दौरान करीब 14 धावकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि तीन हजार से अधिक धावकों को मेडिकल सहायता दी गई. ज्यादातर को डीहाइड्रेशन, मांसपेशिकयों में ऐठन और थकावट की शिकायत थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एशियन हेल्थ इंस्टिट्यूट के डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी दी. यही नहीं रेस के दौरान गिरने से कम से कम तीन रनर्स कंधे को कंधे की चोट और सिर में चोट आई. इनमें से जिस धावक को सिर में चोट आई है, उसे टांके लगने की संभावना बताई जा रही है. डॉ विजय सिल्वा का कहना है कि इस साल ऐंठन और डीहाइड्रेशन की शिकायत ज्यादा अधिक गर्मी और उमस भरे मौसम के कारण आई. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अधिक रही. उन्होंने कहा कि सभी रनर्स को मेडिकल कैंप में जांच कर इलाज किया गया था. 41 को डीहाइड्रेशन की समस्या थी, जिस कारण उन्हें कैंप मे रि हाइड्रेशन थैरेपी देकर वापस भेज दिया गया. जो 14 रनर्स अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से 8 हाफ मैराथन के हैं और पांच फुल मैराथन के हैं. वहीं एक सीनियर सिटीजन हैं. डॉ सिल्वा का कहना है कि पहले कैंप में उनका इलाज किया गया और आगे के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया था. हालांकि इन 14 में से 12 अब सही है और घर भेज दिया गया है, जबकि दो का अभी तक इलाज चल रहा है.
Monday, 21 January 2019

मुंबई मैराथन: 14 अस्पताल में भर्ती, एक का सिर फटा, तीन हजार से ज्यादा को मेडिकल सहायता
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
-
As Uttar Pradesh goes to polls in the first of the seven-phase elections, it is also celebrating a milestone in electoral history of India. ...
Newer Article
'ज्यादा दिन नहीं चलेगा SP-BSP गठबंधन, PM मोदी से हाथ मिलाएं मायावती'
Older Article
पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी से लूटपाट, ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment