राजस्थान: रामगढ़ से कांग्रेस की साफिया खान जीतीं, कांग्रेस ने छुआ 100 का आंकड़ा - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Thursday, 31 January 2019

demo-image

राजस्थान: रामगढ़ से कांग्रेस की साफिया खान जीतीं, कांग्रेस ने छुआ 100 का आंकड़ा

राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए. इस सीट से कांग्रेस की साफिया खान को जीत मिली है. साफिया खान ने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 12,228 मतों से हराया है. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट के लिए 28 जनवरी को मतदान हुआ था. जीत के बाद साफिया खान ने कहा कि लोगों को मालूम है कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. Rajasthan: Congress party's Shafia Zubair after winning #RamgarhByPoll. She says "People know that we believe in working". She won with a margin of 12228 votes, garnering a total of 83311 votes. pic.twitter.com/lOf6XOVRZ5 — ANI (@ANI) January 31, 2019 रामगढ़ से जीतने वाली कांग्रेस की साफिया खान को कुल 83,311 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 71,083 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह को कुल 24856 वोट मिले. अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में हुई मतगणना में कांग्रेस की साफिया खान ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बना ली थी. 17 राउंड में हुई मतगणना में बीच में एक-दो बार कांग्रेस की साफिया खान की बढ़त जरूर कम हुई, लेकिन वे किसी भी दौर में पिछड़ी नहीं. ज्यों-ज्यों साफिया को मिले मतों का आंकड़ा बढ़ता गया, कांग्रेस खेमे में उत्साह भी बढ़ता गया. पिछले साल पांच राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव हुए थे. राज्य की कुल 200 सीटों में से 199 पर 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 तारीख को नतीजे आए थे. इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन हो जाने से यहां चुनाव टाल दिया गया था. 11 दिसंबर, 2018 को आए 199 सीटों के चुनाव नतीजों में राजस्थान में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी. रामगढ़ से जीत मिलने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 100 हो गई है. यहां पर बीएसपी के 6 विधायक हैं, जिनका समर्थन अशोक गहलोत सरकार को प्राप्त है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages