देवली में कार-टेंपो में टक्कर, चार घायल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Monday, 11 June 2018

demo-image

देवली में कार-टेंपो में टक्कर, चार घायल

11_06_2018-11mtn-01-c-2_18067454_19350


देवली :गो¨वदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद के समीप सोमवार दोपहर 12 बजे एनएच टू पर स्विफ्ट कार व टेंपो के बीच भिड़ंत हो जाने से टेंपो में सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची गो¨वदपुर थाना पुलिस के निर्देश पर घायलों को एनएचएआइ कर्मियों के सहयोग से पीएमसीएच भेज दिया। जबकि स्विफ्ट कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया के आईना कोठी निवासी शाहिद अंसारी, मुन्ना अंसारी, मसूद आलम एवं चालक कन्हैया लाल सभी परासी स्थित अपने मेहमान के घर टेंपो से (जेएच 10 एएच 5244) आ रहे थे। खरकाबाद के समीप सड़क पार कर रहे टेंपो में पीछे से आ रही कार (जेएच10 बीएच 5848) ने टेपो में टक्कर मार दी। टेंपो में सवार चारों लोग घायल हो गए। टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्विफ्ट डिजायर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad https://ift.tt/2MkzjmS

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages