छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में पीलिया ने अपने पैर इस कदर पसारे हैं कि वहां के रहने वाले स्थानीय पांच लोगो की मौत हो चुकी हैं. ये सभी मौतें मोवा इलाके के नहरपारा के रहने वाले लोगों की हुई है. इसके अलावा मोवा से ही लगे आमा शिवनी इलाके में भी एक युवक की मौत हो चुकी है. इस तरह कुल मिलाकर छह लोगो की मौतें पीलिया से हो चुकी हैं. इन सभी मौते में से बड़ी भयावाह स्थिति ये है कि इसमें चार महिलाएं शामिल हैं, जो गर्भावती थीं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में पीलिया ने अपने पैर इस कदर पसारे हैं कि वहां के रहने वाले स्थानीय पांच लोगो की मौत हो चुकी हैं. ये सभी मौतें मोवा इलाके के नहरपारा के रहने वाले लोगों की हुई है. इसके अलावा मोवा से ही लगे आमा शिवनी इलाके में भी एक युवक की मौत हो चुकी है. इस तरह कुल मिलाकर छह लोगो की मौतें पीलिया से हो चुकी हैं. इन सभी मौते में से बड़ी भयावाह स्थिति ये है कि इसमें चार महिलाएं शामिल हैं, जो गर्भावती थीं.
No comments:
Post a Comment