
झारखंड की राजधानी रांची में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं रही है. आए दिन चोर अपनी हाथ की सफाई दिखाकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक के पास दो दुकानों में चोरी का है. अज्ञात चोरों ने 2 दुकानों से कीमती सामान समेत नकद रुपए पर हाथ साफ कर एक बार फिर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है. बहरहाल, चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से दुकान का शटर तोड़कर पूरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
May 02, 2018 at 08:10PM
No comments:
Post a Comment