गोमिया-सिल्ली में जीत पर विपक्ष का जश्न - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 31 May 2018

गोमिया-सिल्ली में जीत पर विपक्ष का जश्न




धनबाद : गोमिया और सिल्ली के उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशियों को मिली जीत की खुशी धनबाद में भी जमकर मनाई गई। रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े। लड्डू खिलाकर एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया।
तीनों दलों द्वारा संयुक्त रूप से विजय जुलूस निकाला गया। शहर का भ्रमण करने के बाद जुलूस रणधीर वर्मा चौक पहुंचा। झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि गोमिया और सिल्ली में भाजपा और उसके सहयोगी दल आजसू को मिली हार का कारण मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पिछले दिनों लिया गया जनविरोधी निर्णय है। सरकार ने झारखंडी जनमानस से जुड़ी भावनाओं को छेड़ने का काम किया था। इसका परिणाम इन दोनों उपचुनावों में जनता ने दे दिया है। यह साबित हो गया है कि 2019 का चुनाव सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ें तो भाजपा की हार सुनिश्चित है। झामुमो के महानगर सचिव देबू महतो ने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगों को छलने का काम किया है। झामुमो की डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि यह जनता की जीत है। जुमलेबाज पार्टी भाजपा को जनता ने करारा जबाव दिया है। मासस के हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि यह जीत राज्य की जनता की और यह आनेवाले चुनाव का टेलर है। भाजपा और रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है। विजय जुलूस में रमेश टुडू, लक्ष्मी मुर्मू, फिरोज दत्ता, कन्हैया पांडेय, शिवशंकर दास, राजीव शर्मा समेत अन्य शामिल थे।
सिल्ली और गोमिया उपचुनाव, लिट्टीपाड़ा चुनाव और राज्यसभा चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि अब झारखंड में रघुवर दास की सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। जनता का अपमान करने और विज्ञापनों के माध्यम से सरकार चलानेवाले मुख्यमंत्री रघुवर दास की नहीं चलेगी। 2019 के चुनाव में राज्य की जनता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप मे देखने को आतुर है।
- अमितेश सहाय, केंद्रीय सदस्य, झामुमो
सिल्ली व गोमिया के उपचुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा देश की संवैधानिक संस्था पंचायती राज के अधिकारों का हनन करना भी प्रमुख मुद्दा रहा। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब भी वक्त है कि राज्य सरकार सचेत हो, अन्यथा 2019 के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
- संजय कुमार महतो, अध्यक्ष, जिला मुखिया संघ धनबाद
-----------------
सीएम का पुतला जलाया
धनबाद : केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ झामुमो की धनबाद जिला इकाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया। पार्टी नेता रमेश टुडू समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages