चास नगर निगम के महापौर ने पेयजल आपूर्ति योजना के तहत बुलाई विशेष बैठक - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Wednesday, 2 May 2018

demo-image

चास नगर निगम के महापौर ने पेयजल आपूर्ति योजना के तहत बुलाई विशेष बैठक

.com/blogger_img_proxy/


गर्मी आते ही चास के सभी इलाकों में बिजली और पानी की समस्या एक गहरे संकट में तब्दील हो जाती है| ऐसे में चास वासियों को राहत देने के लिए नगर निगम के माननीयमहापौर श्री भोलू पासवान के नेतृत्व में चास पेयजल आपूर्ति योजना के तहतएक विशेष बैठक आयोजित की गई| बैठक में महापौर श्री पासवान ने अधिकारियों को आदेश देतेहुए कहा कि गर्मी का मौसम आ चुका है, ऐसे में बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप सेकरनी होगी जिससे जलापूर्ति भी बाधित नहीं होगी|

बैठक में जलापूर्ति योजना को ध्यान में रखते हुए पी.एच.डीविभाग केअधिकारी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सभी मुद्दे पर चर्चा की गई| इसके साथ ही चास पेयजल आपूर्ति योजना एवं बिजली सुचारू ढंग से चलाने पर निर्णय लिया गया|

इस बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी श्री जे पी यादव, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कनीय अभियंता पीएचडी सहायक अभियंता पीएचडी एवं अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Sports

Pages