
रांची : झारखंड में 12 फीसद किशोरियां कम उम्र में मां बन जाती हैं। 19 वर्ष से पहले गर्भधारण मां और शिशु दोनों के लिए खतरनाक माना जाता है। लेकिन राज्य में गर्भधारण करनेवाली 12 फीसद किशोरियां 15 से 19 आयु वर्ग की हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी किशोरियों की संख्या महज 7.9 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने महिला एवं शिशु स्वास्थ्य की अधिसंख्य समस्याओं के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया है।
from Jagran Hindi News - jharkhand:ranchi https://ift.tt/2xi7Hf2
No comments:
Post a Comment