कोनार नदी में दो बहनों का शव मिलने से बोकारो में सनसनी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Saturday, 28 April 2018

demo-image

कोनार नदी में दो बहनों का शव मिलने से बोकारो में सनसनी

बोकारो थर्मल (बेरमो) : झारखंड के बोकारो जिला में कोनार नदी में दो लड़कियों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. एक लड़की की पहचान बोकारो थर्मल एचएमटी 33 के निकट झोपटपट्टी निवासी गोविंद राम की पुत्री सिमरन कुमारी (19) के रूप में हुई है. वह केबी कॉलेज की स्नातक की छात्रा है|
31417114_1639510102835033_990816098687385600_n

दूसरी लड़की रामगढ़ जिला के कुजू की रहने वाली नेहा कुमारी है. दोनों ममेरी-फुफेरी बहन हैं. बताया जाता है कि दोनों ने एक साथ आत्महत्या की है. दोनों 26 अप्रैल से लापता थीं.
.
दोनों लड़कियों का एक-एक हाथ दुपट्टा से बंधा था. दोनों बहन घर से 26 अप्रैल की शाम को चाऊमिन खाने के नाम पर घर से निकली थीं. इसके बाद दोनों घर नहीं लौटीं. परिजनों ने उसकी तलाश की. देर रात तक नहीं मिलीं, तो लोगों ने रात में थाना में आवेदन दिया.
शनिवार को लोगों ने नदी में शव को देखा, तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages