पुल से 40 फीट नीचे गिरी ऑटो, तीन की मौके पर मौत - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Tuesday, 24 April 2018

demo-image

पुल से 40 फीट नीचे गिरी ऑटो, तीन की मौके पर मौत

31252915_1635375946581782_1154337181662183424_n

धनबाद(झारखंड)। राजगंज थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित जरमुनई स्थित बांका पुल से मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो नीचे जा गिरी। इस घटना में शादी समारोह से लौट रहे ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों काे पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बावर्ची का काम कर लौट रहे थे सभी

सभी बगोदर (गिरिडीह) से धनबाद अपने घर जा रहे थे। ऑटो में 10 लोग सवार थे जो धनबाद के वासेपुर और टूंडी के रहने वाले हैं। सभी बावर्ची का काम करते हैं। वो बगोदर में एक शादी समाराेह से लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे ऑटो जैसे ही बांका पुल के पास आई, ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। ऑटो अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते करीब 40 फीट नीचे जा गिरी।

घायलों को स्थानीय लोगों ने ऑटो से निकाला बाहर

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। सभी के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages