नगरपालिका आम निर्वाचन -2018 की जिला प्रशासन की सम्पूर्ण तैयारी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 15 April 2018

नगरपालिका आम निर्वाचन -2018 की जिला प्रशासन की सम्पूर्ण तैयारी

उपायुक्त से जिला दंडाधिकारी, रांची
जिला जन संपर्क इकाई, रांची
 15/04/2018

नगरपालिका आम निर्वाचन -2018 की जिला प्रशासन की सम्पूर्ण  तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राय महिमापत  रें एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने  मोराबादी स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रेस वार्ता की। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि चुनाव को लेकर प्रशासन ने सम्पूर्ण तयारी कर ली है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए उसके लिए कुछ नंबर भी  जारी किए गए है ।8580311469, 8580311467 सेंट्रल कंट्रोल रूम का नंबर है। अंचल ऑफिस हेहल का नंबर - 8083946915 है। हटिया गेस्ट हाउस में 8580311479  नंबर पर बात की जा सकती है। सुबह  7 से शाम 5 बजे तक का वोटिंग का समय निर्धारण किया गया है । हर वार्ड में आने वाले पहले पुरुष एवं महिला मतदाता को जिला प्रशासन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।रांची में कुल  429713 पुरुष मतदाता है एवं 379409 महिला मतदाता है ।उपायुक्त द्वारा बताया गया कि रांची में कुल 808 बूथ है जिसमें 336 अति संवेदनशील, 281 संवेदनशील एवं 191 सामान्य बूथ की श्रेणी में रखे गए है। रांची में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 247 है।

वहीं बुंडू में कुल 16 बूथ है और 13 मतदान केन्द्र है। बुंडू में 14255 मतदाताओं में 7364 पुरुष मतदाता है और 6891 महिला मतदाता है। बुंडू के कुल बूथों में  7 अति संवेदनशील, 7 संवेदनशील और 2 सामान्य बूथ की श्रेणी में रखे गए है। बुंडू में कुल 13मतदान केन्द्र बनाए गए है। 

वार्ड 19 को छोड़कर शेष सभी बूथ में महापौर,उपमहापौर और पार्षद के चुनाव हेतु 3 - 3 EVM रखी गई है। जिसमें पिंक कलर की ईवीएम महापौर के चुनाव हेतु, ग्रीन ईवीएम उपमहापौर हेतु एवं व्हाइट ईवीएम पार्षद के चुनाव हेतु है।  वार्ड 19 में सिर्फ महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव हेतु 2ईवीएम रखी गई है। 

उपायुक्त द्वारा सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि सभी मतदाता तीनों ईवीएम में अवश्य वोटिंग करे। 
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी बूथों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है । सभी बूथों में वीडियोग्राफी भी की  रही है । 

एसडीएम रांची द्वारा बताया गया की जो भी आचार सहिता का उलंघन कर रहे है  उनपर लगातार प्रशासन की कारवाई की जा रही है। अभी तक कुल 26 मामलों में प्रशाशन द्वारा कारवाई की जा चुकी है और निरंतर प्रशाशन की पैनी नजर उन मामलों में है जो आचार संहिता का उलंघन करेंगे । 
एसडीएम द्वारा बताया गया कि यदि किसी बूथ में ईवीएम  के ना काम करने के सूचना प्राप्त होती है तो ऐसे स्थिति में जल्द से जल्द ईवीएम की मरम्मती करने अथवा उसे बदलने की पर्याप्त तैयारी प्रशासन ने   कर ली है । 

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाता से अपील की  गई है कि  चुनाव की प्रक्रिया शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हो ,इसके लिए सभी प्रशाशन का पूर्ण सहयोग करे।

आज की प्रेस वार्ता में उपायुक्त रांची,वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीएम रांची ,उप निर्वाचन पदाधिकारी  सहित अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages