होटल ढहने से 10 की मौत, 4 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 1 April 2018

demo-image

होटल ढहने से 10 की मौत, 4 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

इंदौर में होटल ढहने से 10 की मौत, 4 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका
FB_IMG_1522567094203

इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में स्‍थि‍त चार मंजिला एक होटल शनिवार रात को अचानक भरभराकर ढह गया. इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है.
FB_IMG_1522567088689


अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग घायल हैं. मृतकों में होटल के मैनेजर हरीश भी शामिल हैं. वहीं पु‍ल‍िस अध‍िकार‍ियों का कहना है कि मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में लॉज भी चल रहा था. फिलहाल मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है. फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई हैं.
FB_IMG_1522567085624

इस हादसे के बाद से पूरे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. यह बस स्टैंड वाला इलाका है. लिहाजा यहां बड़ी संख्या में होटल हैं और लोगों की आवाजाही भी रहती है. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान होटल मैनेजर 70 वर्षीय हरीश पुत्र गणेश सोनी, 60 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र रमेश, 35 वर्षीय राजू पुत्र रतन लाल के रूप में हुई है. इसके अलावा मृतकों में चार अज्ञात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र देवराम, 42 वर्षीय महेश पुत्र राम लाल शामिल हैं, जिसमें महेश की हालत नाजुक बताई जा रही है.

वहीं, दुर्घटना के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे पर दुःखद जताया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. साथ ही कहा कि वो नगर निगम को जर्जर इमारतों को चिन्हित कर हटाने के लिए निर्देश देंगे.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages