IRB EXAM : लड़के की कान देख अलर्ट हो गई पुलिस, जांच हुई शुरू तो ये आया सामने. - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 17 December 2017

IRB EXAM : लड़के की कान देख अलर्ट हो गई पुलिस, जांच हुई शुरू तो ये आया सामने.

रांची।एग्जाम सेंटर पर ब्लू टूथ से नकल करने के मामले में 5 परिक्षार्थियों को पुलिस ने रविवार को अरेस्ट कर लिया। इनमें से एक का एग्जाम सेंटर गांधी नगर, डीएवी था। चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक लड़के की कान पर गई तो कुछ संदिग्ध लगा। ठीक से जांच की गई तो ब्लू टूथ सामने आ गया। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा इंडिया रिजर्व बटालियन नियुक्ति परीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया। बाकि चार मुन्ना भाई रांची के अन्य सेंटर से पकड़े गए।

-राज्य के 385 सेंटर्स पर यह परीक्षा हुई। वहीं, रांची के 67 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। डीएवी, गांधीनगर एग्जाम सेंटर पर एक परीक्षार्थी हाईटेक नकल करते हुए धराया। 

-इस परीक्षार्थी ने इनर के अंदर मोबाइल को विभिन्न पार्ट में विभक्त कर रखे हुए था। कान में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल की तैयारी में था। 

-संदेहास्पद गतिविधि के कारण इसे पकड़ा गया। सेंटर सुपरिटेंडेंट की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोंदा थाने में परीक्षार्थी से पूछताछ चल रही है। 

-बताते चलें कि पिछले सप्ताह हुई इसी परीक्षा में नकल करने-कराने के आरोप में 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages