पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान जख्मी, रांची रेफर - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 17 October 2017

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान जख्मी, रांची रेफर


.
लातेहार (झारखंड)। हेरहंज थाना क्षेत्र के हुंडी गांव स्थित एक जंगल में बीती देर रात पुलिस और टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक जवान को गोली लग गई, जिसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नक्सली भागने में कामयाब रहे।

-एनकाउंटर सोमवार की सुबह तक चला। जंगल में सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल किसी भी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है।
-पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर के दौरान कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है। दरअसल, बीती रात आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली।

-जवान फौरन एक्शन में आए और जिला पुलिस के कुछ जवानों के साथ जंगल में जा पहुंचे। यहां पहले से घात लगाए टीपीसी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

-जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। हालांकि इस एनकाउंटर में आईआरबी का एक जवान विकेस कुमार को पीठ में गोली लग गई।

-जवानों ने उसे फौरन पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया। करीब 4 घंटे की देरी के बाद पहुंचे हेलिकॉप्टर की मदद से उसे रांची भेजा गया।

-इधर, एनकाउंटर की सूचना पर एसपी धनंजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Sports

Pages