झारखंड के दो लालों के आइडिया को राष्ट्रीय पहचान मिली - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 17 October 2017

झारखंड के दो लालों के आइडिया को राष्ट्रीय पहचान मिली

झारखंड के दो लालों के आइडिया को राष्ट्रीय पहचान मिली है। इन्हें राष्ट्रपति के हाथों एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट स्टार अवार्ड मिलेगा। यह घोषणा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने की है। अवार्ड के लिए चुने गए हैं हजारीबाग के हृदयेश और बोकारो के अयन आर्यन।  


बीमारियों से मिलेगी निजात: हृदयेश

हजारीबाग के डीएवी स्कूल के विद्यार्थी हृदयेश ने बताया कि उनकी मच्छरदानी कॉटन और मेटल से मिलकर बनी होगी। इसमें एक खास उपकरण के जरिए 50 वाट से कम की बिजली की धारा प्रवाहित की जाएगी। जो इंसान को क्षति नहीं पहुंचाएगा, लेकिन मच्छरों को मार देगा। इससे मलेरिया, डेंगू और दूसरी मच्छरजनित बीमारियों से निजात मिलेगी।    

हादसों में जान कम जाएगी: अयन

बोकारो के एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी अयन आर्यन ने कहा कि उसकी कल्पना एक ऐसा सिस्टम बनाने की है, जो कार में आग लगते ही उससे निकलने वाले कार्बन डाईऑक्साइड से किसी खास स्वीच को ओपन कर दे और उसके सहारे गेट को खोल दे। इससे कार में आग लगने पर जान जाने की घटनाएं कम होंगी। उसने बताया कि वह इग्नाइट अवार्ड मिलने की घोषणा से उत्साहित है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages