1000 दिन में सीएम की सैलरी बढ़ी, 60 से बढ़कर हुई 80 हजार, विधयाकों की भी हुई बल्ले बल्ले , 'सातवें वेतन आयोग' का तोहफा, वेतन और भत्ते में भी भारी बढ़ोतरी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 23 September 2017

1000 दिन में सीएम की सैलरी बढ़ी, 60 से बढ़कर हुई 80 हजार, विधयाकों की भी हुई बल्ले बल्ले , 'सातवें वेतन आयोग' का तोहफा, वेतन और भत्ते में भी भारी बढ़ोतरी

1000 दिन में सीएम की सैलरी बढ़ी, 60 से बढ़कर हुई 80 हजार, विधयाकों की भी हुई बल्ले बल्ले , 'सातवें वेतन आयोग' का तोहफा, वेतन और भत्ते में भी भारी बढ़ोतरी

रांची : झारखंड की रघुवर सरकार ने विधायकों और मंत्रियों को सातवें वेतन आयोग के तोहफे के रूप में वेतनवृद्धि का उपहारदिया है. कैबिनेट की बैठक में आज विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गयी. साथ ही भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव को भी स्‍वीकार कर लिया गया. प्रस्‍तावित वेतन और भत्ते में थोड़ा संशोधन कर उसे मंजूरी दी गयी.
.
- मुख्‍यमंत्री का वेतन व भत्ता
इस संसोधन के बाद मुख्‍यमंत्री का वेतन 60,000 रुपये से बढ़ाकर 80,000 रुपये किया गया. क्षेत्रीय भत्ता 40,000 रुपये ये बढ़ाकर 80,000 रुपये किया गया. सत्‍कार भत्ता 35,000 रुपये ये बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया. प्रभारी भत्ता भी 50,000 रुपये से बढ़ाकर लगभग 70,000 रुपये कर दिया गया. इसके साथ ही चिकित्‍सा भत्ते में भी बढ़ोतरी की गयी है. यह 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया.
- नए फैसले के बाद मुख्यमंत्री, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य लोक सचेतक और विधायकों को अब बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।
किस मद में कितना पैसा बढ़ा?
वेतन संशोधन के बाद विधायकों का मासिक वेतन 30,000 रुपये ये बढ़कर 40,000 रुपये हो जायेगा. क्षेत्रीय भत्ते को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया. दैनिक भत्ते को 50,000 रुपये बढ़ाकर लगभग 70,000 रुपये कर दिया गया है. जबकि निजी सहायक भत्ते को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 35,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं चिकित्‍सा भत्ता 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, सवारी भत्ता 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये, सत्‍कार भत्ता 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये, पत्रिका के लिए 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये और अनुसेवक भत्ता 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया गया. इस प्रकार वेतन और सभी भत्ते मिलाकर अब विधायकों को 2,79,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
मंत्रियों को कितना मिलेगा वेतन?
इसी प्रकार मंत्रियों के वेतन अब 50,000 रुपये से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिये गये हैं. इनको मिलने वाला क्षेत्रीय भत्ता 30,000 से बढ़ाकर 80,000 रुपये कर दिया गया. सत्‍कार भत्ता 30,000 रुपये से बढ़ाकर 45,000 रुपये कर दिया गया. वहीं प्रभारी भत्ता 50,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये किया गया. चिकित्‍सा भत्ता 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया. मंत्रियों को वे भत्ते भी उसी प्रकार मिलेंगे जो विधायकों को मिलते हैं.

विरोधी दल के नेता को भी मंत्री के समान वेतन और भत्ता
झारखंड विधानसभा के विरोधी दल के नेता के वेतन और भत्ते भी मंत्रियों के समान ही होंगे. इनके वेतन और भत्ते में भी मंत्रियों के समांतर संसोधन किया गया है. मुख्‍यमंत्री, मंत्रियों, विरोधी दल नेता और विधानसभा अध्‍यक्ष के वेतन और भत्ते में जो प्रस्‍ताव दिया गया था उसे बिना काट छांट के स्‍वीकृति प्रदान की गयी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages