हॉकी मैच के दौरान वज्रपात - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 17 July 2017

हॉकी मैच के दौरान वज्रपात

दुखद : हॉकी मैच के दौरान वज्रपात, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, हॉकी प्लेयर्स की लाश देख गांव में मचा कोहराम, झारखंड ने खोया तीन हॉकी ख़िलाड़ी
.
सिमडेगा (झारखंड)।यहां के कुरडेग में पेड़ पर बिजली गिरने से एक बच्चे समेत तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घटना रविवार देर शाम की है। ये तीनों युवक हॉकी खेल रहे थे। इसी बीच बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए चार लोग एक पेड़ के नीचे आ छिपे। बारिश तेज हो गई और बिजली भी तेज चमकने लगी। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया।
.
- घटना की सूचना पाकर सोमवार को सिमडेगा के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार को सांत्वना दी।

- उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।

- ये तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए चारों को गोबर के गड्ढे में डाल दिया।

- बताया जा रहा है कि इसके बाद एक युवक तो ठीक हो गया, लेकिन अन्य तीनों के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।

- बाद में चौथे जीवित युवक को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया, जो अब घर आ चुका है।

- मृतकों में रूपेश कुजूर, उम्र 25 वर्ष, तिब्रियस तिर्की उम्र 22 वर्ष और सनातन टोप्पो, उम्र 13 वर्ष शामिल हैं।

- झारखंड ने तीन खिलाडिओं को खोया है. मालूम हो की सिमडेगा जिले ने देश को कई हॉकी खिलाडी दिये है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages